Hyundai Verna discounts Rs 65,000 in May 2025 ₹65000 के डिस्काउंट ने इस कार को एक झटके में किया सस्ता, अब इतनी रह गई कीमत; फटाफट खरीद लो!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Verna discounts Rs 65,000 in May 2025

₹65000 के डिस्काउंट ने इस कार को एक झटके में किया सस्ता, अब इतनी रह गई कीमत; फटाफट खरीद लो!

कंपनी ने अप्रैल की तुलना में इस महीने इस वरना पर डिस्काउंट को 15,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11.07 लाख से 17.55 लाख रुपए तक है। इस कार में मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
₹65000 के डिस्काउंट ने इस कार को एक झटके में किया सस्ता, अब इतनी रह गई कीमत; फटाफट खरीद लो!
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

हुंडई के पोर्टफोलियो में वरना लग्जरी सेडान है। इस कार की सेल्स भी हर महीने ठीक-ठाक आंकड़ों के साथ खत्म होती है। ऐसे में कंपनी मई में इस सेडान की सेल्स में इजाफा करने के लिए ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 65,000 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी ने अप्रैल की तुलना में इस महीने इस वरना पर डिस्काउंट को 15,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11.07 लाख से 17.55 लाख रुपए तक है। इस कार में मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है।

हुंडई वरना के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

वरना में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और 7 स्पीड डीसीटी शामिल ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। इसके डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4,535mm, चौड़ाई 1,765mm और ऊंचाी 1,475mm है। इसमें व्हीलबेस 2,670mm लंबा है। वहीं, बूट स्पेस 528 लीटर का है।

ये भी पढ़ें:हुंडई ऑफर: बलेनो, ग्लैंजा को टक्कर देने वाली कार पर दे रही ₹65000 का डिस्काउंट

इसके SX ट्रिम में MT और IVT के साथ 1.5L MPi और MT और DCT के साथ 1.5L टर्बो GDi दोनों मिलते हैं। SX ट्रिम में एक्सटीरियर फीचर अपग्रेड में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED हेडलाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील (टर्बो के साथ ब्लैक) और बहुत कुछ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV पर आया ₹75000 का डिस्काउंट

इसके इंटीरियर में लेदर रैप के साथ एक एडवांस्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग, फ्रंट ट्वीटर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक रिलीज, वायरलेस चार्जर, रियर-व्यू मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ORVMs मिलते हैं। हालांकि, रेड ब्रेक कैलीपर्स (टर्बो), सॉफ्ट टच प्लास्टिक (टर्बो) के साथ ब्लैक एंड रेड इंटीरियर्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन (टर्बो), कनेक्टेड कार टेक, पैडल शिफ्टर्स (IVT और DCT), एयर प्यूरीफायर (टर्बो), मैटेलिक जैसे एलिमेंट दिए हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।