Hyundai Tucson discounts Rs 80,000 in May 2025 ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने 5-स्टार सेफ्टी वाली इस कार के डिस्काउंट को बढ़ाया, ₹80000 का फायदा मिलेगा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Tucson discounts Rs 80,000 in May 2025

ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने 5-स्टार सेफ्टी वाली इस कार के डिस्काउंट को बढ़ाया, ₹80000 का फायदा मिलेगा

हुंडई वेन्यू को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिलने के बाद टक्सन HMIL के पोर्टफोलियो में 5-स्टार स्कोर करने वाली दूसरी गाड़ी भी है। टॉप-स्पेक टक्सन डीजल ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ भी आती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने 5-स्टार सेफ्टी वाली इस कार के डिस्काउंट को बढ़ाया, ₹80000 का फायदा मिलेगा
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

हुंडई अपने पोर्टफोलियो की लग्जरी और फ्लैगशिप SUV टक्सन पर भी इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, मई में आप इस SUV को खरीदते हैं तब 80,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि कंपनी ने अप्रैल की तुलना में इसके डिस्काउंट को 30,000 रुपए बढ़ा दिया है। बता दें कि वेन्यू को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिलने के बाद टक्सन HMIL के पोर्टफोलियो में 5-स्टार स्कोर करने वाली दूसरी गाड़ी भी है। टॉप-स्पेक टक्सन डीजल ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ भी आती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.26 लाख रुपए है।

हुंडई टक्सन का इंजन और परफॉर्मेंस

हुंडई टक्सन को दो ट्रिम लेवल में खरीद सकते हैं, इसमें प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन है। 2.0 लीटर पेट्रोल में 154 bhp की मैक्सिमम पावर और 192 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, 2.0 लीटर डीजल इंजन 184 bhp का पावर और 416 nm का टॉर्क जनरेट है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:हुंडई इस कार पर लाई स्टॉक क्लियरेंस सेल, ग्राहकों को मिल रही ₹4 लाख की कैश छूट

भारत NCAP द्वारा किए गए सेफ्टी टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 32 पॉइंट में से हुंडई टक्सन ने 30.84 पॉइंट स्कोर किया। टक्सन को फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16 में से 14.84 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफ़ॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16 में से 16 पॉइंट मिले। इस तरह 30.84 पॉइंट के साथ टक्सन ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में 5 स्टार स्कोर किया।

ये भी पढ़ें:टाटा के सामने अपनी जड़ें मजबूत कर रही ये कंपनी, देश की नंबर-1 EV भी इसके पास

दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में भारत NCAP कुल 49 पॉइंट देता है। हुंडई टक्सन ने इसमें 49 में से 42 पॉइंट हासिल किए और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार हासिल किए। टक्सन ने डायनेमिक स्कोर में 24 में से 24 पॉइंट, CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट स्कोर में 13 में से 5 पॉइंट हासिल किए।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।