ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने 5-स्टार सेफ्टी वाली इस कार के डिस्काउंट को बढ़ाया, ₹80000 का फायदा मिलेगा
हुंडई वेन्यू को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिलने के बाद टक्सन HMIL के पोर्टफोलियो में 5-स्टार स्कोर करने वाली दूसरी गाड़ी भी है। टॉप-स्पेक टक्सन डीजल ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ भी आती है।

हुंडई अपने पोर्टफोलियो की लग्जरी और फ्लैगशिप SUV टक्सन पर भी इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, मई में आप इस SUV को खरीदते हैं तब 80,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि कंपनी ने अप्रैल की तुलना में इसके डिस्काउंट को 30,000 रुपए बढ़ा दिया है। बता दें कि वेन्यू को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिलने के बाद टक्सन HMIL के पोर्टफोलियो में 5-स्टार स्कोर करने वाली दूसरी गाड़ी भी है। टॉप-स्पेक टक्सन डीजल ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ भी आती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.26 लाख रुपए है।
हुंडई टक्सन का इंजन और परफॉर्मेंस
हुंडई टक्सन को दो ट्रिम लेवल में खरीद सकते हैं, इसमें प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन है। 2.0 लीटर पेट्रोल में 154 bhp की मैक्सिमम पावर और 192 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, 2.0 लीटर डीजल इंजन 184 bhp का पावर और 416 nm का टॉर्क जनरेट है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
भारत NCAP द्वारा किए गए सेफ्टी टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 32 पॉइंट में से हुंडई टक्सन ने 30.84 पॉइंट स्कोर किया। टक्सन को फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16 में से 14.84 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफ़ॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16 में से 16 पॉइंट मिले। इस तरह 30.84 पॉइंट के साथ टक्सन ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में 5 स्टार स्कोर किया।
दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में भारत NCAP कुल 49 पॉइंट देता है। हुंडई टक्सन ने इसमें 49 में से 42 पॉइंट हासिल किए और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार हासिल किए। टक्सन ने डायनेमिक स्कोर में 24 में से 24 पॉइंट, CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट स्कोर में 13 में से 5 पॉइंट हासिल किए।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।