आधे घंटे की बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल, शहर भर में जलभराव
जमशेदपुर में मंगलवार को आधे घंटे की बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया। जुगसलाई, मानगो और एमजीएम चौक में घुटने तक पानी जमा हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। बारिश के बाद हमेशा यही समस्या होती...

जमशेदपुर में मंगलवार को महज आधे घंटे की बारिश से ही शहर के कई स्थान जलमग्न हो गए। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया, बल्कि ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली को भी उजागर कर दिया। जुगसलाई, मानगो और एमजीएम चौक जैसे प्रमुख इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हर बार बारिश के बाद यही स्थिति होती है, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जाती है। मंगलवार दोपहर को हुई तेज बारिश ने शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया।
जुगसलाई के पिगमेंट गेट और टाटा स्टील गेट थाना के पास जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर थी कि सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हो गया। राहगीरों का कहना है कि हर बारिश में यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं ढूंढ रहा। मानगो में भी स्थिति कुछ अलग नहीं थी। मानगो पुल के पास घुटने भर पानी जमा होने से वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत हुई। इस दौरान लोगों को रास्ता बदलना पड़ा। इस कारण जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। इसके अलावा मानगो में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य ने समस्या को और गंभीर कर दिया। पायल सिनेमा के तरफ जाने वाले रास्ते में लंबा जाम लगा रहा। एमजीएम चौक के पास भी जलभराव की स्थिति चिंताजनक रही। बारिश शुरू होते ही सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। अभी तो कम बारिश में यह हाल है। अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो मानसून में शहर को और भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।