Hyundai Aura discounts Rs 65,000 in May 2025 हर महीने डिजायर के हजारों ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही ये सस्ती सेडान, इस महीने ₹65000 की छूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Aura discounts Rs 65,000 in May 2025

हर महीने डिजायर के हजारों ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही ये सस्ती सेडान, इस महीने ₹65000 की छूट

खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार पर डिस्काउंट को अप्रैल की तुलना में 17,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। कंपनी ऑरा के CNG वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
हर महीने डिजायर के हजारों ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही ये सस्ती सेडान, इस महीने ₹65000 की छूट

हुंडई की ऑरा सेडान सेगमेंट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये मारुति डिजायर के बाद इस सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इस महीने ऑरा को खरीदने में ग्राहकों को आसानी रहे इसके लिए कंपनी इस पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार पर डिस्काउंट को अप्रैल की तुलना में 17,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। कंपनी ऑरा के CNG वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। ऑरा की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 6.54 लाख से 9.11 लाख रुपए तक हैं।

हुंडई ऑरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 83 PS का पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ एक CNG वर्जन भी होगा जो 69 PS का पावर और 95.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

ये भी पढ़ें:कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV पर आया ₹75000 का डिस्काउंट

हुंडई ने ऑरा के फेसलिफ्ट वर्जन में 30 से ज्यादा नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है। इसमें साइड और कर्टन एयरबैग के साथ ग्राहकों को 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग्स का भी ऑप्शन मिलेगा। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसमें न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप दिए हैं।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने इस कार के डिस्काउंट को बढ़ाया, ₹80000 का फायदा

ऑरा फेसलिफ्ट में क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है। कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसकी कॉम्पटीटर मारुति डिजायर पर 2 साल या 40 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है। ग्राहक इसकी वारंटी को एक्स्टेंडेड वारंटी पैकेज खरीदकर वारंटी को 7 साल तक बढ़ा सकेंगे।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।