Honda Elevate get Rs. 76100 discount offers in May 2025, check all details सस्ते में मिल रही क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली ये धाकड़ SUV, कंपनी दे रही बंपर छूट; यहां देखें ऑफर डिटेल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate get Rs. 76100 discount offers in May 2025, check all details

सस्ते में मिल रही क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली ये धाकड़ SUV, कंपनी दे रही बंपर छूट; यहां देखें ऑफर डिटेल

मई 2025 में होंडा (Honda) की कारों पर बंपर छूट मिल रही है। कंपनी अपनी एलिवेट एसयूवी पर इस महीने 76,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सस्ते में मिल रही क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली ये धाकड़ SUV, कंपनी दे रही बंपर छूट; यहां देखें ऑफर डिटेल
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

अगर आप इस मई 2025 में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की तरफ से आया फ्रेश ऑफर आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। जी हां, क्योंकि कंपनी अपनी लोकप्रिय SUV एलिवेट (Elevate) पर शानदार ऑफर दे रही है, जिसके तहत आप 76,100 रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया ₹83000 का डिस्काउंट

अब और भी किफायती हुई होंडा एलिवेट

होंडा (Honda) अपनी नई दमदार SUV एलिवेट (Elevate) पर सबसे बड़ी छूट दे रही है। एलिवेट ZX (Elevate ZX) के टॉप वैरिएंट पर कंपनी 76,100 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है।

7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी (फ्री में)

होंडा एलिवेट (Elevate) एक प्रीमियम SUV है, जो हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देती है। इसमें 1.5-लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो परफॉर्मेंस और माइलेज का शानदार कॉम्बिनेशन ऑफर करता है।

ऑफर की कुछ शर्तें

ये डिस्काउंट ऑफर केवल मई 2025 के अंत तक वैलिड होगा। इसके बेनिफिट वैरिएंट-वाइज और सिटी-वाइज अलग-अलग हो सकते हैं। ये ऑफर चुनिंदा डीलरों के स्टॉक पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में 3 धांसू SUV लॉन्च करने जा रही होंडा; जानिए डिटेल्स

अगर आप किफायती बजट में एक भरोसेमंद, फीचर-लोडेड और स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं, तो होंडा (Honda) का यह ऑफर लाजवाब मौका है। खासकर एलिवेट (Elevate) खरीदने वालों के लिए ये 76,100 की बड़ी बचत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।