भारत कभी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा: मुकेश
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि भारत ने कभी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया। उन्होंने भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई का समर्थन किया और बताया कि पहलगाम की घटना के बाद उनकी पार्टी...

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि भारत पूरे विश्व को शांति का संदेश देता है, लेकिन हमने कभी भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया। जिसने भी हमारी संप्रभुता को ललकारा है, हमने उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने ने कहा कि हमारी पार्टी भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई के समर्थन में खड़ी है। पहलगाम घटना के बाद पूरा देश शोक में था। पहलगाम की घटना के बाद हमारी पार्टी किसी भी सैन्य कार्रवाई के निर्णय में केंद्र सरकार के साथ है।
हमने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। यह आतंकवाद के विरुद्ध एक्शन है। हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। हमारी वायु सेना, थल सेना और जल सेना ने मिलकर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया, जहां-जहां से आतंक जन्म लेता था। हमारी सेना को दिल से धन्यवाद और सलाम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।