एयर स्ट्राइक पर मंत्री संग कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
परिसदन में नारेबाजी कर कार्रवाई को बताया सही समय पर उचित कदम परिसदन में नारेबाजी कर कार्रवाई को बताया सही समय पर उचित कदम

परिसदन में नारेबाजी कर कार्रवाई को बताया सही समय पर उचित कदम (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम हमले के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक मिसाइल हमले पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को कैमूर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई। वह कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने आए थे। जिला अतिथि गृह से रवाना होने से पहले सहकारिता मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा, भारत माता की जय, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, जय श्री राम जैसे नारे लगाए। मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बिहार में मिथिला की भूमि मधुबनी में आए थे। उन्होंने मंच से एलान किया था जिन निहत्थे लोगों पर हमला किया गया था, समय आने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि आज वह समय पूरा हो गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश चौबे, संतोष खरवार आदि थे फोटो- 07 मई भभुआ- 11 कैप्शन- भारतीय सैनिक द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद बुधवार को भभुआ परिसदन में कार्यकर्ताओं संग नारेबाजी करते सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।