Public Supports Indian Army s Operation Sindoor Against Pakistani Terrorists सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को कैमूरवासियों ने सराहा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPublic Supports Indian Army s Operation Sindoor Against Pakistani Terrorists

सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को कैमूरवासियों ने सराहा

भभुआ में लोगों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों का समर्थन किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आतंकवादियों ने कायरता दिखाई और सेना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 7 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को कैमूरवासियों ने सराहा

बोले लोग, सरकार व सेना पाकिस्तानी आतंकवादियों का मिटा दे नामोंनिशान कहा, निहत्थे भारतीय पर्यटकों को मारकर आतंकियों ने कायराना हरकत की है (लीड/पटना का टास्क/पांच जगह पांच रिपोर्टर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले का कैमूर में जबर्दस्त समर्थन मिला। इस संवाददाता ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पहुंच लोगों से इस मुद्दे पर बात की। कैमूरवासियों ने कहा- पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहगाम में निहत्थे पर्यटकों को मार कर क्रूरता व कायरता का परिचय दिया था। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन्हें इस घटना का जवाब दे दिया है।

सरकार की यह कार्रवाई स्वागत योग्य है। कैमूर के लोगों ने कहा कि एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के खूंखार आतंकी सगठन जैश-ए मोहम्मद के परिजन एवं आंतवादियों को मारे जाने से मृत पर्यटकों के परिजनों के कलेजा को ठंडक व मृत आत्मा को शांति मिलेगी। कुछ लोगों ने कहा कि पूरा देश सरकार व भारतीय सेना के साथ खड़ा है। भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को दुनिया की नक्से से निस्तानाबूद कर देना चाहिए। कलेक्ट्रेट में भी हुई ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा भभुआ। यह संवाददाता बुधवार की दोपहर समाचार कवरेज के लिए जब कलक्ट्रेट पहुंचा तो बाबू व कर्मी भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयर स्ट्राइक की चर्चा करते सुने गए। अधिकारी सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा मुण्डेश्वरी सभागार में की जा रही जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक में मौजूद थे और विभिन्न कार्यालयों में कर्मी अपना मोबाइल निकालकर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो देख रहे थे। कर्मी सेना द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते सुने गए। कर्मियों को आपस में यह बात करते सुना गया कि अभी तो शुरुआत है। भारतीय सेना व सरकार द्वारा आगे और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई पर सभी दल एक भभुआ। जिला मुख्यालय स्थित भभुआ शहर के हृदय स्थली के नाम से चर्चित एकता चौक के पास एक दुकान पर भी लोगों को भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की चर्चा करते सुना गया। दुकान पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता बैठे हुए थे। पहगाम हमले के विरुद्ध भारतीय सेना व सरकार द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की सभी सराहना कर रहे थे। रमेश कुमार, अजय सिंह, सिद्धार्थ कुमार, आजाद सिंह को आपस में यह बात करते हुए सुना गया कि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमले से पहगाम में मारे गए निहत्थे पर्यटकों के परिजनों को सांत्वना एवं मृतकों के आत्मा को शान्ति मिलेगी। मृत पर्यटकों की आत्मा को शान्ति मिलेगी भभुआ। शहर के अंतरराज्जीय बस पड़ाव के पास एक दुकान पर बैठे यात्री, बस ऑपरेटर एवं दुकानदार बुधवार को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक का चर्चा कर रहे थे। बस ऑपरेटर अरविंद सिंह, चालक प्रवेश प्रसाद व दुकानदार महेश ने दोपहर 2:30 बजे कहा कि एयर स्ट्राइक के दौरान मारे गए आतंकियों से पहगाम हमले में मारे गाए पर्यटकों की आत्मा को शान्ति मिलेगी। यात्रियों ने सरकार व भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई को स्वागत योग्य बताया। ग्रामीण भी करते रहे सेना के एयर स्ट्राइक की चर्चा भभुआ। शहर के गंवई मोहल्ला के लोग भी मंदिर के पास बैठकर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई की चर्चा करते सुने गए। छोटू पासी, रवि कुमार व नरेंद्र ने कहा कि सरकार व भारतीस सेना सही समय पर आतंवादियों के नौ ठिकानों पर हमला कर उन्हे मौत के घाट उतारने का काम किया है। पहगाम हमले में मारे गए निहत्थे पर्यटकों की तेरहवीं पर ही भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के परिजन एवं आंतवादियों को मारकर मृतक के परिजनों को सकून पहुंचाया है। टीवी पर देख रहे थे एयर स्ट्राइक की कार्रवाई भभुआ। यह संवाददाता समाचार कवरेज के लिए शहर के सदर अस्पताल के सामने एक दवा दुकान के पास पहुंचा तो देखा कई लोग टीवी पर समाचार के माध्यम से भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई की खबर देख व सुन रहे थे। बीच-बीच में लोग भारत माता की जय, वीर जवान डटे रहो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाते हुए सुने गए। टीवी पर समाचार देख रहे आनन्द कुमार सिंह व अभय मिश्रा ने कहा कि पहलगाम हमले के विरुद्ध भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आंतकियों के ठिकानों पर की गईकार्रवाई काफी सरहानीय है। सरकार व भारतीय सेना को पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध अभी इससे भी बड़ी और कार्रवाई करनी चाहिए। फोटो-07 मई भभुआ- 5 कैप्शन- भभुआ शहर के सब्जी मंडी रोड के सामने बुधवार को पान दुकान पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते लोग। फोटो-07 मई भभुआ- 6 कैप्शन- भभुआ शहर के एकता चौक की चाय पर बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।