पिकअप ने बाइक को रौंदा, किसान की मौत
गायघाट में बुधवार को एक पिकअप ने बाइक सवार संजय सिंह की रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। संजय, जो खेती-बाड़ी करता था, अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। पिकअप चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने...

गायघाट,एक संवाददाता। जारंग चौक से गायघाट जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क में मलटोली डोम चौक के पास बुधवार को पिकअप ने बाइक को रौंद दिया। इसमें धोबौली निवासी राम एकबाल सिंह के पुत्र संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह (45) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने संजय सिंह को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुन्ना सिंह गांव में रहकर खेतीबाड़ी करता था। वह जारंग मलटोली स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गया था। वहां से प्रखंड मुख्यालय गायघाट जा रहा था। इसी बीच डोम चौक स्थित टी प्वाइंट पर गायघाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया।
बाइक व पिकअप दोनों सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़क गई। पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। पिकअप जब्त कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।