Thief Caught During Burglary Attempt in Dhaka चोरी का असफल प्रयास करते धराया, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsThief Caught During Burglary Attempt in Dhaka

चोरी का असफल प्रयास करते धराया

ढाका के फुलवरिया बंगाली टोला में रात में राजु कुमार के घर में चोरी करने आया एक चोर पकड़ा गया। चोर हरेन्द्र मली है, जिसने घर में घुसकर सामान की खोजबीन की। राजु की मां के जागने पर चोर भागने लगा, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 8 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
चोरी का असफल प्रयास करते धराया

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत फुलवरिया बंगाली टोला में मंगलवार की रात्रि राजु कुमार के घर में चोरी की नियत से प्रवेश किये एक चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया चोर कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा कला गांव निवासी हरेन्द्र मली है। मामले में राजु कुमार द्वारा हरेन्द्र मली के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि उक्त व्यक्ति घर में प्रवेश कर सामान खोजबीन कर रहा था तभी उनकी मां जग गयी और हल्ला की तो वह भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दे उनके हवाले कर दिया गया।

पकड़े गये चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।