माउंट लिट्रा स्कूल में मॉक वॉर ड्रिल
फोटो 19 : माउंट लिट्रा जी स्कूल बमपाली में मॉक वॉर ड्रिल में शामिल बच्चे। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार माउंट लिट्रा जी स्कूल बमपाली में बुधवार को मॉक वॉर

आरा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार माउंट लिट्रा जी स्कूल बमपाली में बुधवार को मॉक वॉर ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना और सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाना था। ड्रिल सुनियोजित तरीके से आयोजित की गई। इसमें आपातकालीन परिस्थितियों का अनुकरण किया गया ताकि छात्र और शिक्षक तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने की प्रक्रियाओं को समझ सकें। प्रशिक्षित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को निकासी प्रक्रिया, प्राथमिक उपचार तकनीक और संकट प्रबंधन उपायों की जानकारी दी गई। स्कूल के चेयरमैन श्रीयंस जैन ने कहा कि हमारे छात्रों और स्टाफ को अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार करना हमारी प्राथमिकता है।
यह ड्रिल उन्हें आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करती है। स्कूल की प्राचार्या डॉ. सहाया मैरी ने इस पहल की सराहना की। वाइस चेयरमैन सुचिता जैन ने कहा कि इस सफल मॉक वॉर ड्रिल ने स्कूल की समय शिक्षा प्रणाली को और मजबूत किया है, जिसमें सुरक्षा प्रशिक्षण को भी शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।