महिला से सबंध के आरोप में दारोगा संग की मारपीट
दलसिंहसराय में थाने में तैनात दारोगा नरेश पासवान को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इसके बाद लोगों ने दारोगा के साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में दारोगा माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस...

दलसिंहसराय, निसं। दलसिंहसराय थाने में पदस्थापित एक दारोगा की करतूत ने पुलिस महकमे को शर्मशार कर दिया है। बताया गया है कि काम वाली एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर लोगों ने दलसिंहसराय थाना में पदस्थापित दारोगा नरेश पासवान के साथ जमकर मारपीट की थी। दारोगा के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के बीच भी इसकी चर्चा हो रही है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद दारोगा नरेश पासवान को एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर लाइन हाजिर कर दिया है।
वायरल वीडियो में एक वर्ष पूर्व यहां योगदान देनेवाले पूर्णिया निवासी उक्त दारोगा एवं एक महिला के साथ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ऑडियो में दारोगा एवं महिला को दस दस बार कान पकड़कर उठक बैठक करने के लिये कहते लोगों की आवाज है। वहीं दारोगा हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो क्लिप शनिवार रात की बतायी गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर दारोगा नरेश पासवान को लाइन क्लोज कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।