Murder Allegations Wife Accuses Husband and Four Others in Daughter s Death दहेज हत्या में पति व दो महिलाओं सहित पांच नामजद, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMurder Allegations Wife Accuses Husband and Four Others in Daughter s Death

दहेज हत्या में पति व दो महिलाओं सहित पांच नामजद

Saharanpur News - गंगोह गांव की परवीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपनी बेटी शाकिरा की हत्या के लिए पति बिलाल, ससुर आलम, सास साजिदा और अन्य दो महिलाओं पर आरोप लगाया है। शाकिरा की शादी 10 जनवरी 22 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या में पति व दो महिलाओं सहित पांच नामजद

गंगोह गांव हाजीपुर दुगड्डा माजरा कांधला शामली निवासी परवीन पत्नी सादीन ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रेमिका से मिलकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को नामजद किया है। परवीन पत्नी सादीन द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बेटी शाकिरा की शादी 10 जनवरी 22 को बिलाल पुत्र आलम निवासी ग्राम बाढीमाजरा से की थी। शादी में आल्टोकार सहित लाखों की नगदी व सोने चांदी के जेवरात दिए थे। मगर वह अपने पति के व्यवहार से नाखुश थी, आरोप है कि वह किसी युवती से घंटों बात करता था।

शाकिरा के भाई ने जब बिलाल से बात की तो उसने अपने व्यापार की बात बताई। जब उसे किसी ओर से संबंध की बात की तो उसने आईन्दा गलती न करने की बात कही। इसके बाद 2 अक्टूबर 24 को उन्हें बीमारी होने की सूचना दी। युवती को देख पिता की तबीयत बिगड़ गई। वे उसे लेकर डाक्टर के यहां गए। इसके कुछ दिन बाद बिलाल की कैराना की साहिबा से शादी कर ली। अब मां परवीन ने शाकिरा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति बिलाल, ससुर आलम, सास साजिदा व भाई आलम और साहिबा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सम्बद्ध धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।