Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTheft at Bhadevani Junior School in Tondarpur Important Documents Stolen
भदेवनी स्कूल में ताला काटकर चोरी
Hardoi News - धियरई के बेहटागोकुल ब्लॉक के जूनियर स्कूल भदेवनी में चोरी हुई। प्रधानाध्यापक श्याम कुमार ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचे, तो पता चला कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। चोर ने स्कूल के महत्वपूर्ण कागजात, मुहर...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 8 May 2025 01:27 AM

धियरई। थाना क्षेत्र के बेहटागोकुल ब्लॉक टोंडरपुर के जूनियर स्कूल विद्यालय भदेवनी में मंगलवार की रात चोर ने चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक श्याम कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह स्कूल आ रहे थे। तभी गांव निवासी आदेश सिंह ने फोन कर विद्यालय का ताला टूटा पड़ा होने की जानकारी दी। वह विद्यालय पहुंचे तो देखा ऑफिस का ताला आरी से काटा गया था। ऑफिस में रखे महत्वपूर्ण कागज में विद्यालय और मुहर, रजिस्टर, गार्ड फाइल सहित कई अभिलेख चोर चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।