आतंक पर प्रहार से जिले में जश्न का माहौल
मुंगेर में लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद जश्न मनाया। तिरंगे लहराते हुए और भारत माता के...

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि/सुजीत मिश्रा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पीओके एवं पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक को लेकर मुंगेर में जश्न का महौल रहा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना के द्वारा नेस्तनाबूद किए जाने की खबर मिलते ही लोगों ने भरत माता के जयकारे के तिरंगे लहराये एवं पटाखे फोड़कर खुशियां मनायी। समाज के हर वर्ग के लोगों ने कहा भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी हमले का बदला लिया। एयर स्ट्राइक की खुशी में भारम माता के लगे जयकारे विजय चोक, 11 बजे मुंगेर।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत के हमले को लेकर विजय चौक पर मुंगेर सेवा मंच के बैनर तले करीब 11 बजे जुटे लोगों ने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए तिरंगे लहराये एवं आतिशबाजी कर खुशियां मनायी। इस दौरान लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। साथ ही हिन्दुस्तान जिंदाबाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर मुंगेर सेवा मंच के संजय कुमार बब्लू ने कहा कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मलबे में तब्दील कर दिया। इस मौके पर रविशंकर पांडेय, प्रेम वर्मा, सनत कुमार, गौतम गोविंदा,अजय दीप,शंकर दत्ता आदि मौजूद थे। आतंकियों को सरंक्षण देने वाले पाक का सबक जरूरी था विधिज्ञ संघ, 12.45 बजे मुंगेर। पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों भारतीय सेना के हमले को लेकर विधिज्ञ संघ मुंगेर के अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त किया। विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष भागवत प्रसाद महतो ने कहा कि आतंकियों को सरंक्षण देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था। पूर्व महासचिव अनिल कुमार भूषण ने एयर स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह नष्ट किए जाने के लिए लगातार कार्रवाई की जरूरत है। आतंकवाद के समूल नाश के लिए सरकार के निर्णय के साथ पूरा देश है। वरीय अधिवक्ता अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद को सरंक्षण देने वाले का समझ लेना चाहिए कि भारत की सामरिक शक्तियों के सामने वह कहीं नहीं टिकता है। पूर्व अपर लोक अभियोजक पुरूषोत्तम दास ने कहा कि कैंसर रूपी आतंकवाद के पूर्ण सफाये के लिए भारतीय सेना के साथ हमसभी हैं। अधिवक्ता ज्योति कुमार, सुनील कुमार, वरूण मंडल, ब्रहमदेव केसरी, मनोज कुमार शर्मा, शैलेन्द्र, राजेन्द्र चौधरी ने भी आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाने का स्वागत किया। पाक में घुसकर भारतीय सेना ने लिया बदला किला परिसर, 1.30 बजे पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक की पूरी खबर जानने के लिए ऑफिस- कचहरी के काम से आए लोग मोबाइल किला परिसर में मोबाइल पर अपडेट लेते रहे। जमीन रजिस्ट्री से संबंधित काम से आए अरूण तमोली, उचित महतो, पप्पू कुमार आदि ने कहा कि पहलाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मार डाला था। भारत ने बदला लेने की ठान रखी थी और 14 दिनों बाद ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर बदला ले लिया। भारत ने पाक को दिया मूंहतोड़ जवाब कंपनी गार्डन, 2 बजे मुंगेर। कंपनी गार्डन में दोपहर करीब दो बजे मौजूद लोगों ने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर अपना पराक्रम दिखाया है। आतंकवादियों को सरंक्षण देकर भारत में हमले कराने वाले पाकिस्तान को मूंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया है। कपिल कुमार, रोहित, आनंद ने बताया कि आर-पार की लड़ाई का वक्त आ गया है। इसी तरह की एयर स्ट्रइक लगातार किए जाने की जरूरत है। ताकि पाकिस्तान दोबारा भारत में आतंकी हमला कराने की हिम्मत नहीं कर सके। भारत को चाहिए कि पाकिस्तान में चल सभी आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दे। युद्ध की नौबत आने पर हमसभी सेना के साथ हैं। यात्री मोबइल पर लेते रहे अपडेट मुंगेर स्टेशन, 3 बजे मुंगेर। मुंगेर स्टेशन पर करीब 3 ट्रेन का इंतजार कर रहे कुछ यात्री एयर पर चर्चा कर रहे थे तो कुछ मोबाइल पर खबर सुन रहे थे। पूछने पर यात्रियों ने कहा कि पहलगाम आंतकी हमले के बाद से ही देश की जनता बदला लेने की मांग कर रहे थे और अंतत: भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर बदला ले लिया। राकेश कुमार ने कहा कि पानी रोकने के बाद पीओके के साथ पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने सटीक हमला कर पाकिस्तान को सबक सीखा दिया है। रवीन्द्र एवं अनुज कुमार ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।