केमिस्ट्री के नए नियमित शिक्षकों की पोस्टिंग
भागलपुर, बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने केमिस्ट्री विषय के कई नियमित शिक्षकों के दस्तावेजों की सत्यापन की है। हालांकि, उनकी पोस्टिंग फिलहाल नहीं होगी क्योंकि फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के मामले में पूरी...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से टीएमबीयू को केमिस्ट्री विषय में कई नियमित शिक्षक मिले हैं। उनके दस्तावेजों को सत्यापन किया गया है, लेकिन उनकी पोस्टिंग फिलहाल नहीं होगी। इसके लिए उनके अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की पूरी जांच होगी, इसके बाद पोस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी। दरअसल, आयोग और शिक्षा विभाग को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों के बारे में जानकारी मिली थी, जांच में बात सही निकली थी। इसके बाद ही राजभवन ने जांच की बात कही थी। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि निर्देश के मुताबिक काम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।