अब अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
भागलपुर के टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं। एक अंग्रेजी अभ्यर्थी ने शिकायत पत्र भेजकर कहा कि 24 रिक्तियों में से केवल एक महिला को नियुक्त किया गया, जबकि उनका...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोपों का मामला नहीं थम रहा है। इतिहास, संगीत के बाद अब अंग्रेजी विषय के एक अभ्यर्थी ने नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नकछेदी राम ने विवि प्रशासन के विरूद्ध बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति को शिकायत पत्र भेजा है। उनका आरोप है कि वे अंग्रेजी के लिए कुल 24 रिक्तियां जारी की गई थी। इसमें पुरुष अनुसूचित जाति अभ्यर्थी के लिए तीन पद था, सभी अभ्यर्थियों में उनका एपीआई स्कोर सबसे अधिक 51 था। इसी आधार पर साक्षात्कार भी हुआ, लेकिन अनुसूचित जाति महिला वर्ग की सिर्फ नेहा रागनी की नियुक्ति हुई।
इसकी पूरी जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।