Matric Compartmental Exams Conducted Peacefully in Bhagalpur शांतिपूर्ण माहौल में चल रही कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMatric Compartmental Exams Conducted Peacefully in Bhagalpur

शांतिपूर्ण माहौल में चल रही कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा

भागलपुर में बुधवार को मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें उच्च गणित, अर्थशास्त्र और अन्य विषयों की परीक्षा हुई। पहली पाली में 680 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 144...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण माहौल में चल रही कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के पांच केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में बुधवार को पहली पाली में उच्च गणित, अर्थशास्त्र समेत ऐच्छिक विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा में दो परीक्षार्थी शामिल हुए। इधर, इंटरमीडिएट की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा में पहली पाली में साइंस संकाय के रसायन और आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के अर्थशास्त्र तथा दूसरी पाली में आर्ट्स के भूगोल, कॉमर्स के अकाउंटेंसी तथा वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुई। पहली पाली में 680 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 48 गैरहाजिर रहे। वहीं दूसरी पाली में 144 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 12 अनुपस्थित रहे। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने बताया कि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त माहौल में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।