ऑपरेशन सिंदूर तीन: शहीद जवानों की पत्नियां बोली, और बड़ी हो कार्रवाई
Bagpat News - ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शहीद जवानों की पत्नियां खुशी जाहिर कर रही हैं। अनु ने कहा कि भारतीय सेना ने दिखा दिया है कि कोई भी उनके सामने नहीं ठहर सकता। कविता ने कहा कि अब वक्त हिसाब चुकता करने का है और...

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश की आन-बान की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों की पत्नियां बेहद खुश हैं। उन्होंने भारतीय सैनिकों की इस कार्यवाही पर कहा कि हमें गर्व हैं देश की सेना पर। हमारे सैनिकों ने एक बार फिर से दिखा दिया कि उनके आगे कोई नहीं ठहर सकता। सिनोली के शहीद जवान अमित मान जोकि गत वर्ष ही शहीद हुए थे, उनकी पत्नी अनु का कहना है कि पाकिस्तान को प्यार और बातों की भाषा समझ नहीं आती, उसे तोप, बंदूकों और मिसाइलों की ही बात समझ आती है और हमारे सैनिक इसी तरह का जवाब देने में भी सक्षम हैं।
मुझे गर्व हैं मैं शहीद जवान की पत्नी हूँ। वहीं लुहारी निवासी शहीद जवान पिंकू दांगी जोकि 2021 में शहीद हुए थे, उनकी पत्नी कविता का कहना है कि अब वक्त पूरी तरह से हिसाब चुकता करने का समय आ गया है। पकिस्तान को न केवल कड़ा सबक सिखाया जाए बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर को भी अपने भारत में मिलाने का भी सही समय हैं। हम सभी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गदगद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।