छात्रों बच्चों के दांत का चिकित्सकों ने किया परीक्षण
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। एसेंट एकेडमी ऑफ साइंसेज में बुधवार को दंत स्वास्थ्य शिविर का

देवरिया, निज संवाददाता। एसेंट एकेडमी ऑफ साइंसेज में बुधवार को दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों के दांतों की जांच की गई। कैंप का आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन की जिला इकाई ने किया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन डॉ. आरपी शाही के नेतृत्व में आईडीए देवरिया ने कैंप लगया। इसमें बच्चों का मुफ्त डेंटल चेकअप किया गया। उन्हें फ्री डेंटल किट वितरित की गई। डॉक्टरों ने बच्चों को दांत के सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। इस चिकित्सा कैंप में 500 बच्चों के दांतों की जांच हुई। आईडीए सेक्रेटरी डॉ. नीतिश राय, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. रत्नावली त्रिपाठी, डॉ. प्रगति गोड़, डॉ. अविनाश चौरसिया, डॉ. अंकित राय ने दंत स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकगण प्रेमनाथ कुशवाहा, प्रवीन केडिया, विवेक केजरीवाल, प्रधानाचार्य नंदराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।