Celebrating Rabindranath Tagore s 164th Birth Anniversary with a Lecture on His Educational Philosophy विभावि शिक्षाशास्त्र विभाग में रवीन्द्रजयंती पर व्याख्यान, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCelebrating Rabindranath Tagore s 164th Birth Anniversary with a Lecture on His Educational Philosophy

विभावि शिक्षाशास्त्र विभाग में रवीन्द्रजयंती पर व्याख्यान

हजारीबाग में रविंद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ प्रमोद कुमार ने टैगोर की जीवनी और शिक्षा दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने टैगोर की प्रसिद्ध पंक्ति का उल्लेख करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 8 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
विभावि शिक्षाशास्त्र विभाग में रवीन्द्रजयंती पर व्याख्यान

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वाधान में बुधवार को रविन्द्रनाथ टैगोर की 164वी जयंती के मौके पर डॉ सुकल्याण मोइत्रा की अध्यक्षता में व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने टैगोर की जीवनी एवं शैक्षिक दर्शन पर प्रकाश डाला। कहा यदि तुम्हारी पुकार को सुनकर कोई नहीं आए तो अकेला ही चलो की पंक्ति को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय उनकी इस पंक्ति ने देशवासियों में असीम साहस और आत्मविश्वास का संचार किया। एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता के रूप में टैगोर की पहचान बनी।

ब्रह्म समाज के उत्थान सहित भारत के पुनर्जागरण एवं भारत की राजनीति में टैगोर परिवार के योगदान पर भी प्रकाश डाला। व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए डॉ मोइत्रा ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की शिक्षा संबंधी दृष्टि पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर और मोहनदास करमचंद गांधी के आपसी संबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि जहां टैगोर ने गांधी को 'महात्मा' कहा वही गांधी ने टैगोर को 'गुरुदेव' कहा। विभाग के शिक्षक डॉ मृत्युंजय प्रसाद ने विषय प्रवेश कराया । मंच संचालन डॉ विनीता बंकिरा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमिता कुमारी ने किया। व्याख्यान में विभागीय प्राध्यापक डॉ. रजनीश कुमार , शालिनी अवधिया, डॉ कुमारी भारती, डॉ चौधरी प्रेम प्रकाश समेत प्रशिक्षु मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।