Tree Plantation Initiative 40 000 New Plants to Enhance Canal Environment वन विभाग लगाएगा नहर किनारे 40 हजार नए पौधे, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTree Plantation Initiative 40 000 New Plants to Enhance Canal Environment

वन विभाग लगाएगा नहर किनारे 40 हजार नए पौधे

हिरणपुर में नहर किनारे वृक्षारोपण योजना के तहत 2024-25 में 40 हजार नए पौधे लगाए जाएंगे। मजदूर 20 किलोमीटर के दायरे में पिलर लगाने का कार्य कर रहे हैं। कदंब, गुलमोहर, पेल्टोफॉर्म और शीशम प्रजाति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 8 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग लगाएगा नहर किनारे 40 हजार नए पौधे

हिरणपुर। कुछ सालों में अब सिंचाई नहर किनारे हरे पेड़-पौधे दिखाई देंगे। इसके लिए नहर तक वृक्षारोपण योजना के तहत वन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 40 हजार नए पौधे लगाए जाएंगे। इसे लेकर मजदूरों ने कार्य भी शुरू कर दिया है। मजदूरों द्वारा 20 किलोमीटर के दायरे में पिलर लगाने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद एक-एक करके पौधों को लगाया जाएगा। योजना के तहत कदंब, गुलमोहर, पेल्टोफॉर्म व शीशम प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। पौधे लगाने के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर कटीले तारों से इसकी घेराबंदी भी की जाएगी। ताकि पौधों को बचाया जा सके।

कार्य को बरसात से पहले पूर्ण करने के लिए दर्जनों मजदूरों को कार्य में लगाया गया है। वर्षा ऋतु से पहले ही इन पौधों को रोपित कर दिया जाएगा। ताकि बारिश से पौधे अच्छी तरह अंकुरित हो सके। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी नहर किनारे हजारों पेड़ वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगाये गए थे। पुनः विभाग द्वारा हजारों पौधे लगाए जाने की तैयारी है। इस संबंध में रेंजर विनोद सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाने सहित नहर के कटाव रोकने के उद्देश्य से हजारों पौधे इस वित्तीय वर्ष लगाए जाएंगे। नहर के कटाव को रोकना व पर्यावरण संतुलन मुख्य उद्देश्य... नहर किनारे इतनी संख्या में पौधे लगाने का उद्देश्य नहर के कटाव को रोकना है। इसके अलावे ग्रीन बेल्ट भी तैयार करना है, ताकि पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे। वहीं इसके जरिये पक्षियों को आश्रय भी मिलेगा। जिस तरह से पेड़-पौधों की चोरी छिपे कटाई चल रही है अगर नए पौधे नहीं लगाए गए तो पर्यावरण संतुलन बनाये रखना चुनौती होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।