अधिवक्ताओं ने की सेना की कार्यवाही की सराहना
Deoria News - देवरिया में अधिवक्ताओं की बैठक में भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की गई। पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र राव ने कहा कि यदि आतंकवाद खत्म नहीं हुआ तो इसका प्रभाव केवल भारत पर नहीं,...

देवरिया, निज संवाददाता। दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं की बैठक पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र राव की अध्क्षता में हुई। इसमें भारत द्वारा आतंकवाद के खात्में के लिए उठाये गये कदम की सराहना की गयी। सुभाष चन्द्र राव ने कहा कि आतंकवाद को खत्म नहीं किया गया तो केवल भारत ही नहीं दुनिया अन्य देश भी इससे प्रभावित होंगे। अमन, चैन मुल्क की सलामती का मजबूत स्तंभ है। लेकिन पाकिस्तान बार-बार आतंकी हमले के माध्यम से अमन, चैन को खराब करता रहता है। वह आतंकियों को पनाह व प्रशिक्षण देकर हमले के लिए भेजता रहता है। पाकिस्तान जिस रास्ते पर चल रहा है उससे वह खुद बर्बाद हो जायेगा।
बैठक में जन्मेजय मणि, मो. आमीर, जटाशंकर सिंह, राधेश्याम पाठक, अनिल कुमार सिंह, अरविंद साहनी, सत्यनरायन यादव, अवधेश सिंह, सुबाष मिश्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।