Celebration in Deoria as BJP Workers Praise Army Action Against Terrorism आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर भाजपाईयों में खुशी, फोड़े पटाखे, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCelebration in Deoria as BJP Workers Praise Army Action Against Terrorism

आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर भाजपाईयों में खुशी, फोड़े पटाखे

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। आतंकी शिविरों पर सेना की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए भाजपा

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर भाजपाईयों में खुशी, फोड़े पटाखे

देवरिया, निज संवाददाता। आतंकी शिविरों पर सेना की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुभाष चौक पर पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया। इस दौरान नेताओं भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सेना ने जो पराक्रम दिखाया है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने जो संकल्प लिया था कि पहलगाम में जो आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी माता और बहनों के सिंदूर का लाज हम रखेंगे। आतंकवादियों का हमारी सेना निश्चित अंत करेगी जो आतंकवादियों को प्रश्रय दे रहा है पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारेंगे और पाकिस्तान को भी सबक सिखाएंगे आज हमारी सेना ने वह करके दिखाया।

नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा पहलगाम में जो हमारी बहनों के मांग का सिंदूर उजड़ गया वह सिंदूर आज बम का गोला बनकर पाकिस्तान पर वर्षा है और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों और उसके आंकाओं को नेस्तनाबूत करने का काम किया है। देवरिया नगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व तीनों सेनाओं के प्रमुखों का अभिनंदन करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, नीरज शाही, रवि पाल, प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, गोविंद चौरसिया, सुधीर मद्धेशिया, रविंद्र राव, अटल बरनवाल, संजू सोनी, रविशंकर नाथ त्रिपाठी, अजय सिंह, बोनी बाबा, बजरंगी मणि, अमन वर्मा, दीपू यादव, पवन जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, राजेश यादव, आनंद श्रीवास्तव, भरत मद्धेशिया, अमित सिंह, अज्जु वारसी, विजय बेलदार, संदीप वर्मा, प्रिंस जायसवाल, राहुल सिंह, अक्षत जायसवाल, ध्रुव गुप्ता, नित्यानंद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बांटी मिठाई अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहर के मालवीय रोड स्थित ओवर ब्रिज के समीप पटाखे फोड़े। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया तथा आसपास के व्यापारियों में भी मिठाइयां बांटी। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारतीय सेना जिन्दाबाद के नारे भी लगाये। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम मरोदिया ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को पोषण देता रहा है और भारत में के अमन चैन से खेलता रहा है। हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। अध्यक्ष अमित मोदनवाल ने कहा कि हमारे देश के बहनों के मांग का सिंदूर मिटाने वाले पाकिस्तान के लिए यह आपरेशन सिंदूर जरूरी था। हमें अपने देश की सेना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और पूरा देश उनके साथ है। पाकिस्तान को हर हाल में आतंकवाद खत्म करना ही होगा। युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि भारत सेना के साहस व पराक्रम पूरा देश गर्व कर रहा है। यह हमारी सेना के कूटनीति का एक परिणाम है। इस अवसर राजू वर्मा, कृपा निधान गुप्ता,पवन जायसवाल "दीपू", विक्की वर्मा, दुर्गेशनाथ त्रिपाठी, कृष्णा वर्मा,संदीप,अजय वर्मा, राहुल चौरसिया, मोहित सोनी,पवन जी, शारदानंद,विक्की जायसवाल,संजू सोनी,मोनू मोदनवाल,पिन्टू पटेल, जितेंद्र भारत,शंभू वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।