बचाई सिंदूर की लाज, झूम उठा संत समाज
Prayagraj News - पहलगेम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने संत समाज को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। संतों ने कहा कि यह सेना की उपलब्धि है और अब पाकिस्तान को भारतीय सेना की ताकत का अहसास होगा।...

पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से संत समाज झूम उठा। सुबह जैसे ही पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की सूचना मिली तो संतों ने कहा कि अब पूरा हुआ बदला। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ‘टीना मां ने सुभाष चौराहे पर लोगों को मिठाई बांटी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने और देश की करोड़ों महिलाओं को गौरवान्वित करने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को पता चल जाएगा कि भारत ईंट का जवाब पत्थर से देगा। वहीं, बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि चार धाम की यात्रा पर रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि वो बड़े हनुमानजी और भगवान केदारनाथ से यही आशीष मांगते हैं कि हमारी सेना पर हमेशा ऐसे ही अपनी कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा दिन है। 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद 140 करोड़ भारतीयों के मन में पाक के खिलाफ गुस्सा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश की माताओं और बहनों के सिंदूर की लाज रखी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यह हमारी सेना की उपलब्धि है। माताओं और बहनों की जीत है। जिनके सिंदूर को आतंकियों ने चुनौती दी, उसका जवाब आज हमारी सेना ने दिया। महानिर्वाणी अखाड़े के महंत यमुनापुरी ने कहा कि हम सब भारतवासी इस दिन का इंतजार पिछले 15 दिनों से कर रहे थे। अब सेना की कार्रवाई मन को आंतरिक सुख प्रदान कर रही है। ईश्वर उन पर अपनी कृपा बनाए रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।