पाकिस्तान पर भारत के एयर स्ट्राइक का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत
हजारीबाग के मुस्लिम समुदाय में भारत के एयर स्ट्राइक के प्रति खुशी का माहौल है। जामा मस्जिद के इमाम और अन्य ने पाकिस्तान की आतंकवाद की गतिविधियों की निंदा की। उन्होंने भारत की कार्रवाई को सराहनीय बताया...

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि पाकिस्तान पर भारत के एयर स्ट्राइक का मुस्लिम समुदाय में खुशी का माहौल है। मुस्लिम समुदाय ने भारत की कार्रवाई का स्वागत किया है। शहर के जामा मस्जिद के इमाम सहित अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया है। जामा मस्जिद के इमाम हाजी अब्दुल जलील ने कहा है कि पाकिस्तान शुरू से दहशतगर्दी करता रहा है। भारत सामर्थ्यवान होने के बावजूद काफी समय तक धैर्य रखा। भारत शांति का इतजार करता रहा। जबकि पाकिस्तान दहशतगर्दी की घटनाओं को लगातार अंजाम देकर गुनाह पर गुनाह करता रहा। पाकिस्तान जैसे दहशतगर्दियों को पालने वाले देश पर भारत की कार्रवाई काफी बेहतर और सटिक के साथ सराहनीय भी है।
मो तारिक अनवर कहते है कि पाकिस्तान बेगुनाहों के खून का गुनहगार है। फिलहाल भारत की करवाई नाकाफी है। सबक सिखाने पाकिस्तान के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जरूरत है। मो अजमल कारी ने कहा कि भारत ने कार्रवाई इसलिए की कि दूसरी पहलगाम की घटना नहीं हो। यदि पाकिस्तान अभी भी नहीं सुधरता हैं तो वहां आतंक वाले ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। मो शमीम अहमद ने कहा भारत सरकार को आतंकवाद को पूरी तरह से नष्ट करने तक कार्रवाई जारी रखने का निर्देश देना चाहिए। ताकि दुश्मन देश के नकाब मंसुबे पर पानी फिर सके। मो शदिवाहु ने कहा कि यहां हिंदू मुसलमान मिल जुलकर रहते हैं। जिसे पाकिस्तान कभी पसंद नहीं करता है। भारत को तब तक कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक आतंकवादियों को पालने वाले ढांचे को मिट्टी में नहीं मिला दिया जाता। देश के लिए मुस्लिम समुदाय जान देने के लिए तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।