Mirzapur Sports College Inspection by State Minister Girish Chandra Yadav निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा करें , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMirzapur Sports College Inspection by State Minister Girish Chandra Yadav

निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा करें

Saharanpur News - मिर्जापुर के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शेरूल्लाहपुर जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली और निर्माण कार्य को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा करें

मिर्जापुर राज्य के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री ने क्षेत्र के गांव शेरूल्लाहपुर जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण के बारे में जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। राज्य के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव बुधवार को दोपहर बाद लव लश्कर के साथ मिर्जापुर के गांव शेरूल्लाहपुर जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोटर्स कॉलेज में पहुंचे। जहां उनका असगरपुर गांव के ग्राम प्रधान चौधरी मौ. राशिद व महमूदपुर गांव के ग्राम प्रधान चौधरी मौ. हारून आदि ने बुके देकर जोरदार स्वागत किया।

सबसे पहले राज्य के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री ने स्पोर्ट्स कॉलेज में लगाए गए प्रोजेक्ट के नक्शे को देखा और कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एस के पाणडेय से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होने कार्यदायी संस्था द्वारा तैयारी की गई बिल्डिंग ब्वायज हॉस्टल एवं शैक्षिक कक्षाओ आदि को अंदर जाकर देखा। इस दौरान राज्य मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियो को अधूरा रह गया निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि शैक्षिक गतिविधियां शुरू की जा सके। इस दौरान उनके साथ विभाग के प्रमुख सचिव मनीश चौहान, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, सीडीओ राजेश सुमित महाजन, एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह के अलावा असगरपुर के ग्राम प्रधान चौधरी मौ. रााशिद व महमूदपुर के ग्राम प्रधान चौधरी मौ हारून आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।