नलकूप पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
Shamli News - पुलिस ने 8 दिन पूर्व नलकूप पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर तसव्वर उर्फ गोला को गिरफ्तार किया। चोर के पास से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 560 रुपये की नगदी बरामद की गई। दूसरी घटना में, पुलिस ने...

8 दिन पूर्व नलकूप पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया। चोर के कब्जे से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त की गई नगदी बरामद की है। पुलिस ने चोर का चालान कर दिया। गत 30 अप्रैल की रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गांव घिस्सूगढ़ में चोरों के द्वारा नलकूप से ट्यूबवेल का स्टार्टर, केबिल व तार चोरी कर लिये थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में शामिल आरोपी तसव्वर उर्फ गोला निवासी ग्राम मन्नामाजरा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त की गई 560 रुपये की नगदी बरामद करते हुए आरोपी का चालान कर दिया है। ------- आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद कैराना। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी मुर्सलीन निवासी मौहल्ला तलाई साजिद नगर कस्बा व थाना झिंझाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।