Joy Across India After Indian Army s Retaliation Against Terrorists in Pahalgam Attack भारतीय सेना की कार्यवाही से अमजन में खुशी की लहर, बांटी मिठाई, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsJoy Across India After Indian Army s Retaliation Against Terrorists in Pahalgam Attack

भारतीय सेना की कार्यवाही से अमजन में खुशी की लहर, बांटी मिठाई

Shamli News - 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई के बाद देशभर में खुशी का माहौल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना की कार्यवाही से अमजन में खुशी की लहर, बांटी मिठाई

गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले मंे मारे गए निर्दोश पर्यटकों की मौत का बदला भारतीय सेना द्वारा लिए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है। जिलेभर के अनेकों स्थानों पर लोगों ने पाकिस्तान को मुंह तोड जबाद दिए जाने की सराहना करते हुए मिष्ठान का वितरण किया और हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोश पर्यटकों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। तभी से पूरे देश मंे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ रोष पनप रहा था और देशवासी आतंवादियों से बदला लेने की मांग कर रहे थे।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई सेना अध्यक्षों की बैठक और सेना प्रमुखों को पूरी छूट देने के बाद मंगलवार देर रात्रि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राईक की। जिसमें भारतीय सेना ने आतंवादियों के ठिकानों को गोला बारूद की बरसात कर ध्वस्त कर दिया। आतंकवादियों से भारतीय सेना द्वारा लिए गए बदले के बाद देशभर के लोगों में खुशी की लहर दौड गई। मुस्लिमों ने भी आतंकियों पर की गई कार्यवाही पर जश्न मनाया। शहर के वीवी इंटर कालेज रोड मौहल्ला काजीवाडा के सामने समाजसेवी सलमान अहमद के नेतृत्व मंे दर्जनों मुस्लिमों ने हाथों में तिरंगा लेकर जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये। उन्होने आतंकवादियों पर की गई कार्यवाही के बाद मिष्ठान वितरित किया और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। सलमान अहमद ने कहा कि पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के भीतर जो एयर स्ट्राइक की है उससे पूरे देश में सरकार की कार्यवाही को सराहा जा रहा है। भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालो को बताया है पाकिस्तान होश में आ जाओ यह नया भारत है यह घर में घुसता भी है और मारता भी है। इस अवसर पर हाजी अनवार, हाजी आलिम, इरशाद कुरैशी, भूरा कुरैशी, इनाम कुरैशी, अरशद शम्सी, आज़म, बाबा नौशाद, आसिफ राही, इदरीश, नाजिम, फैसल सलमानी आदि मौजूद रहे। वही शहर के अस्पताल रोड पर कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आतंवादियों पर हुई कार्यवाही पर खुशी का इजहार किया। उन्होने लडडू वितरित किए और देश के भारतीय सेना की कार्यवाही पर गौरव जताया। इस अवसर पर दीपक कुमार गुप्ता, सुभाष, कुलदीप गोयल, संजय अग्रवाल, प्रवीन शर्मा, अमित, पुनीत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।