Emergency Drill at Pandit Deendayal Upadhyay Saraswati Vidya Mandir Students Practice Safety Procedures स्कूल में अचानक बचा सायरन... बच्चों ने दिखाई सतर्कता, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsEmergency Drill at Pandit Deendayal Upadhyay Saraswati Vidya Mandir Students Practice Safety Procedures

स्कूल में अचानक बचा सायरन... बच्चों ने दिखाई सतर्कता

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में छात्रों ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल की। सायरन बजने पर बच्चे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने और एक-दूसरे की मदद करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में अचानक बचा सायरन... बच्चों ने दिखाई सतर्कता

लखीमपुर। पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज सीबीएसई में बुधवार की दोपहर में अचानक सायरन बजे। बच्चे क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। कुछ बच्चे मैदान में थे। सायरन की आवाज सुनते ही सभी अलर्ट हो गए। खुद का बचाव करते हुए जमीन पर लेट गए। वहीं कुछ बच्चे टेबल के नीचे बैठ गए। खुद का बचाव करते हुए बच्चों ने एक दूसरे की मदद शुरू कर दी। आपातकालीन स्थिति में कैसे निपटना है इसका अभ्यास बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से स्कूल में कराया गया। मॉक ड्रिल में कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।

आचार्य संजय द्विवेदी, अविनाश दीक्षित, अमित वर्मा और प्रीति यादव सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से सुरक्षित रूप से निपटने, सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचने और सावधानियां बरतने का प्रशिक्षण दिया। छात्रों को यह भी सिखाया कि ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक-दूसरे की सहायता किस प्रकार करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।