Champions Crowned at 42nd Inter-District Police Badminton and Table Tennis Championship बैडमिंटन के महिला और पुरुष वर्ग में रामपुर बना चैंपियन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsChampions Crowned at 42nd Inter-District Police Badminton and Table Tennis Championship

बैडमिंटन के महिला और पुरुष वर्ग में रामपुर बना चैंपियन

Rampur News - शहीद-ए-आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में आयोजित 42 वें अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ। रामपुर ने पुरुष और महिला बैडमिंटन में तथा मुरादाबाद ने पुरुष और महिला टेबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 8 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
बैडमिंटन के महिला और पुरुष वर्ग में रामपुर बना चैंपियन

शहीद-ए- आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में चल रहे 42 वें अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान डीआईजी मुनिराज जी ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुरुष बैडमिंटन और महिला बैडमिंटन में जनपद रामपुर की टीम चैम्पियन रही। पुरुष और महिला टेबिल टेनिस में जनपद मुरादाबाद की टीम ने चैम्पियनशीप पर कब्जा किया। बुधवार को खेले गए मैचों में पुरुष बैडमिन्टन चैम्पियनशीप का फाइनल मैच रामपुर व बरेली के मध्य खेला गया। जिसमे रामपुर की टीम ने जनपद बरेली की टीम को हराकर विजय प्राप्त की। पुरुष बैडमिंटन व्यक्तिगत में जनपद रामपुर के संदीप और जनपद पीलीभीत के प्रदीप कुमार के मध्य मुकाबला खेला गया।

जिसमें रामपुर ने पीलीभीत को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष बैडमिंटन में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब रामपुर के आरक्षी संदीप कुमार और मुरादाबाद की महिला उपनिरीक्षक मधु कश्यप को मिली। पुरुष टी.टी. चैम्पियनशीप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मुख्य आरक्षी सुनील यादव (मुरादाबाद) और महिला सिपाही कोमल (बरेली) ने हासिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।