घरातियों-बारातियों में मारपीट, चार पर केस
Gangapar News - मांडा। द्वारपूजा में डीजे पर गाने के दौरान शुरू हुए विवाद के बाद भोजन शुरू

द्वारपूजा में डीजे पर गाने के दौरान शुरू हुए विवाद के बाद भोजन शुरू होते ही घरातियों व बरातियों में जमकर गाली गलौज व मारपीट हुई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए और लड़की के मामा की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के बदौआ परोहनी गांव निवासी सुनील कुमार गौड़ पुत्र त्रिवेणी प्रसाद गौड़ ने थाने में तहरीर दी कि उनकी भांजी की बारात बुधवार रात आयी थी। बारात में डीजे पर गाने के विवाद से शुरू हुआ घरातियों व बारातियों का झगड़ा भोजन के दौरान मारपीट में बदल गया।
आरोपी बाराती मांडाखास निवासी दिनेश कुमार कुशवाहा व रामधनी कुशवाहा तथा मिर्जापुर निवासी रामधारी कुशवाहा व सिकंदर कुशवाहा ने गाली देते हुए सुनील कुमार, राजन और एक महिला रामकली को कलछुल और डंडे से बुरी तरह पीटा। तीनों घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने सीएचसी मांडा भेजा। पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न करायी गयी। तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।