लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित किया जाय: डीएम
Bahraich News - बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही को चिन्हित करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता...

बहराइच, संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण एवं उच्चीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम मोनिका रानी लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के साथ निर्माण कार्य की फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य स्थलों का नियमित रूप से भ्रमण करें और निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। डीएम ने कहा कि समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री अनुबन्ध में दर्ज नियमों के अनुसार गुणवत्तावील व मानक के अनुरूप ही हो।
बाल विकास परियोजना अधिकारियो को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर वजन, गृह भ्रमण, पोषाहार, आधार सीडिंग, सीबीई, वीएचएसएनडी गतिविधियों आदि की शत प्रतिशत फीडिंग प्रतिमाह करें। सीडीओ मुकेश चन्द्र ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत के लिए प्रेरित करें। सीडीओ ने निर्देश दिया कि सर्वें के दौरान ग्राम के सभी मजरों को शामिल करें। सर्वे में पात्र पाये गये लोगों को सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मनरेगा जाबकार्ड, स्वच्छ शौचालय, आयुष्मान कार्ड, अन्त्योदय कार्ड, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।