Young Woman Raped Under Marriage Pretense Forced Abortion in Narasena Area शादी का झांसा देकर सात माह तक दुष्कर्म, गर्भपात कराया, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYoung Woman Raped Under Marriage Pretense Forced Abortion in Narasena Area

शादी का झांसा देकर सात माह तक दुष्कर्म, गर्भपात कराया

Bulandsehar News - नरसेना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता गर्भवती हुई, फिर उसे जबरन गर्भपात कराया गया। शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी के साथ साठगांठ कर फर्जी समझौता तैयार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 8 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर सात माह तक दुष्कर्म, गर्भपात कराया

नरसेना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर करीब सात माह तक घर में रखकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़िता ने थाना पुलिस पर साठगांठ कर फर्जी हस्ताक्षर कर समझौतानामा तैयार करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। खानपुर के एक गांव निवासी पीड़िता युवती के अनुसार 1 अक्तूबर 2024 को उसकी मुलाकात स्याना के गांव सराय लौंगा के युवक से हुई थी। उक्त युवक ने कुछ वक्त के बाद उसकी मुलाकात नरसेना के गांव नरेंद्रपुर के युवक से कराई।

उससे कहा गया कि गांव नरेंद्रपुर का युवक उसका रिश्तेदार है, जो उससे शादी करना चाहता है। पीड़िता के अनुसार वह दोनों आरोपियों की बातों में आ गई और शादी करने के लिए सहमति दे दी। इसके बाद दूसरा आरोपी उसे अपने गांव नरेंद्रपुर ले गया, जहां उसने अपने परिजनों से मिलवाते हुए उससे शादी कर लेने की जानकारी दी। आरोप है कि अक्तूबर 2024 से अभी तक आरोपी द्वारा उससे शादी नहीं की गई है। शादी का झांसा देकर आरोपी द्वारा उससे लगातार दुष्कर्म किया गया। उसके द्वारा शादी के लिए कहने पर उससे मारपीट की जाती थी। गर्भवती होने 17 मार्च 2025 को उसे जबरन गर्भपात की दवा खिला दी गई, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। बाद में उसे मारपीट कर निकाल दिया गया। पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा थाना नरसेना में शिकायत की गई, जहां आरोपी युवक और उसके परिजनों को बुलाकर समझौता करा दिया गया। इसके बाद भी आरोपी पक्ष उसे अपने साथ रखना नहीं चाहते हैं और उससे आए दिन मारपीट की जा रही है। 1 मई को उसने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया, जिस पर थाना पुलिस द्वारा साठगांठ कर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर समझौतानामा लगा दिया गया है। वह अपने उपचार के लिए जिला अस्पताल गई तो पुलिस केस बताते हुए वहां उपचार करने से इंकार कर दिया गया। पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सीओ स्याना प्रखर पाण्डेय मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।