चान्हो के लेप्सर में आस्था के फूल लेने उमड़ी भीड़
चान्हो के लेप्सर गांव में बुधवार को मंडा पूजा का आयोजन हुआ। शिव भक्तों ने मंडा खूंटा के बनस में झूलकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर मेला भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सन्नी टोप्पो...

चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लेप्सर गांव में बुधवार को दो दिनी मंडा पूजा बुधवार को संपन्न हो गई। इस दौरान शिव भक्तों ने मंडा खूंटा के बनस में झूलकर आस्था के फूल बरसाए जिसे लेने के लिए नीचे श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां मेला का आयोजन किया गया था। इससे पूर्व मंगलवार रात को फूलखुंदी और जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें भाजपा नेता सन्नी टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। फूलखुंदी कार्यक्रम में नंगे पांव अंगारों पर चलकर भक्तों ने अपनी शिवभक्ति का परिचय दिया। पूजा के सफल आयोजन में शिव मंडा पूजा समिति लेप्सर के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव संजय गोप, कोषाध्यक्ष मुकेश उरांव और संरक्षक शेखर गोप आदि ने अपना योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।