Police Arrest Four Accused in Muzaffarpur Assault Case मारपीट के मामले में मझौलिया से चार आरोपित धराए , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrest Four Accused in Muzaffarpur Assault Case

मारपीट के मामले में मझौलिया से चार आरोपित धराए

मुजफ्फरपुर में सदर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मझौलिया के मो. इमरान, मो. अरमान, मो. इरफान और मो. साबिर पर आरोप है कि उन्होंने मो. सोहेल की पिटाई की और उससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट के मामले में मझौलिया से चार आरोपित धराए

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपितों को पकड़ा है। इसमें मझौलिया के मो. इमरान, मो. अरमान, मो. इरफान और मो. साबिर शामिल है। मामले को लेकर मझौली खेतल निवासी मो. सोहेल ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें गिरफ्तार चार आरोपित सहित आठ को नामजद किया था। उसने पुलिस को बताया था कि पांच मई की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने दोस्त को उधार लिए रुपये वापस करने गया था। इस बीच सभी आरोपित गाली गलौज देते हुए कहा कि तुम्हारे कारण हमे जेल जाना पड़ा था। तुमने पुलिस को सूचना दी है।

इसका विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। इस दौरान आरोपित ने सोना की चेन और पॉकेट से 22 हजार रुपये निकाल लिया। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर उसकी जान बची। सदर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।