मारपीट के मामले में मझौलिया से चार आरोपित धराए
मुजफ्फरपुर में सदर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मझौलिया के मो. इमरान, मो. अरमान, मो. इरफान और मो. साबिर पर आरोप है कि उन्होंने मो. सोहेल की पिटाई की और उससे...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपितों को पकड़ा है। इसमें मझौलिया के मो. इमरान, मो. अरमान, मो. इरफान और मो. साबिर शामिल है। मामले को लेकर मझौली खेतल निवासी मो. सोहेल ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें गिरफ्तार चार आरोपित सहित आठ को नामजद किया था। उसने पुलिस को बताया था कि पांच मई की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने दोस्त को उधार लिए रुपये वापस करने गया था। इस बीच सभी आरोपित गाली गलौज देते हुए कहा कि तुम्हारे कारण हमे जेल जाना पड़ा था। तुमने पुलिस को सूचना दी है।
इसका विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। इस दौरान आरोपित ने सोना की चेन और पॉकेट से 22 हजार रुपये निकाल लिया। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर उसकी जान बची। सदर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।