Joint Security Campaign at Ranchi Railway Station by GRP and RPF जीआरपी-आरपीएफ ने रांची स्टेशन में चलाया अभियान, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJoint Security Campaign at Ranchi Railway Station by GRP and RPF

जीआरपी-आरपीएफ ने रांची स्टेशन में चलाया अभियान

रांची रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर एक अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, सर्तकता और जागरूकता बढ़ाना था। प्लेटफार्म, वेटिंग रूम और ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
जीआरपी-आरपीएफ ने रांची स्टेशन में चलाया अभियान

रांची, वरीय संवाददाता। रांची रेलवे स्टेशन में बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। यह अभियान अपराधन नियंत्रण, सर्तकता और जागरुकता को लेकर चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप मिंज और आरपीएफ प्रभारी सूरज पांडेय ने किया। इस दौरान प्लेटफार्म के हर कोने, वेटिंग रूम, बुकिंग काउंटर के अलावा सभी ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों के अलावा संदिग्ध सामानों की जांच की गई। इसके अलावा नशीले पदार्थ, द्रव्य जैसे सामानों की जांच की गई। यात्रियों को जागरूक किया गया। बताया गया कि अपने सामानों की रक्षा कैसे करें, यात्रा के दौरान नशापान से दूर रहें, अनजान व्यक्तियों द्वारा सफर के दौरान दिए खाद्य पदार्थों का प्रयोग न करें, साथ ही सुरक्षित यात्रा करें।

यदि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की सूचना मिले या जानकारी हो तो 139 में कॉल कर जानकारी दें। अभियान में जीआरपी के 10 और आरपीएफ के 15 जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।