रिश्वत मांगने के आरोप में दो कर्मचारी गिरफ्तार
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लोक निर्माण विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पीडब्ल्यूडी के सहायक लेखा अधिकारी और कनिष्ठ सहायक ने एक कर्मचारी...

जम्मू, एजेंसी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी सुरनकोट के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में एक सहायक लेखा अधिकारी और एक कनिष्ठ सहायक को तब पकड़ा गया, जब एक कर्मचारी ने आरोप लगाया कि वे उसके पांच लाख रुपये से अधिक के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) को संसाधित करने और जारी करने के लिए क्रमशः 30 हजार और आठ हजार रुपये की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।