Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAlma Mater Day Boarding School Holds Investiture Ceremony for New Captains
इन्वेस्टिचर सेरेमनी में बांटी गईं जिम्मेदारी
Bareily News - बरेली। अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल में नए सत्र के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी आयोजित की गई। चारों हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैजेस प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य शुभेन्दु दत्ता ने छात्रों को शपथ...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 8 May 2025 03:44 PM
बरेली। अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी हुई। नए सत्र के लिए चारों हाउस नेवीगेटर, ट्रेलब्लेज़, एक्सप्लोरर और वॉयजर के कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैजेस प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य शुभेन्दु दत्ता ने सभी छात्रों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रत्यक्ष ढींगरा और प्रधानाचार्य शुभेन्दु दत्ता ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।