Raids on Blood Center in Kaushambi Unregistered Blood Sales and Samples Collected कौशाम्बी चैरिटेबल रक्त केंद्र पर छापा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRaids on Blood Center in Kaushambi Unregistered Blood Sales and Samples Collected

कौशाम्बी चैरिटेबल रक्त केंद्र पर छापा

Kausambi News - संदीपनघाट थानाक्षेत्र के कौशाम्बी चैरिटेबल रक्तकेंद्र पर छापेमारी की गई। यहां दूसरे राज्यों से बिना परीक्षण रक्त बेचे जाने की शिकायत थी। औषधि निरीक्षकों ने पंजीकृत मेडिकल ऑफिसर की अनुपस्थिति में रक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 8 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
कौशाम्बी चैरिटेबल रक्त केंद्र पर छापा

संदीपनघाट थानाक्षेत्र के कौशाम्बी चैरिटेबल रक्तकेंद्र पलहाना उपरहार में दूसरे राज्यों से रक्त/रक्त अवयवों को मंगवाकर बिना परीक्षण के मरीजों को ऊंचे दामों में बेचे जाने की शिकायत मिली थी। सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक प्रयागराज/कौशाम्बी सुनील कुमार रावत, औषधि निरीक्षक फतेहपुर संजय दत्त, औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़ शिवकुमार नायक ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी किया। छापामारी के दौरान टीम ने पाया कि पंजीकृत मेडिकल ऑफिसर मौजूद नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में रक्त का अदान-प्रदान किया जा रहा था। काफी मात्रा में रक्त का भंडारण पाया गया। संदेह के दायरे में भंडारित रक्त में से दो संदिग्ध रक्त के नमूने संग्रहित कर मौके पर ही सील किए गए।

इसको जांच के लिए एसआरएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजा गया है। इतना ही नहीं रक्त केंद्र की सभी गतिविधियों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है। इस दौरान भंडारित समस्त रक्त/रक्त अवयवों को रक्त केंद्र संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर कौशाम्बी को स्थानान्तरित करा दिया गया है। टीम की छापेमारी से रक्त केंद्र संचालक और कर्मचारियों में हड़कंप रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।