नवीन परती पर बने मस्जिद का आंशिक हिस्सा गिराया गया
Maharajganj News - महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के इलाहावास टोला इनायत नगर में मस्जिद के आंशिक हिस्से को तहसील प्रशासन ने जेसीबी से गिरा दिया। यह कार्रवाई अवैध धर्मस्थलों और मदरसों की जांच के तहत हुई। प्रशासन ने सरकारी...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम इलाहावास टोला इनायत नगर में स्थित मस्जिद के नवीन परती में बने आंशिक हिस्से को तहसील प्रशासन ने जेसीबी लगवाकर गिरा दिया। इस कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। बॉर्डर क्षेत्र के अवैध तरीके से बने धर्मस्थलों व मदरसों की हो रही जांच के क्रम में कोल्हुई क्षेत्र के इलाहावास के टोला इनायतनगर में स्थित मस्जिद के कुछ हिस्से को नवीन परती में होने की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई थी। इस पर प्रशासन ने हल्का लेखपाल से रिपोर्ट तलब किया था। राजस्व विभाग टीम ने पैमाइश कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी थी।
रिपोर्ट के आधार पर फरेंदा एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा व एसओ कोल्हुई अरविन्द सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। भारी-भरकम टीम के जेसीबी के साथ पहुंचने पर खलबनी मच गई। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने नवीन परती में पड़ने वाले आंशिक हिस्से को जेसीबी से गिरवा दिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। वहीं, पर्याप्त पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा ने बताया कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इलाहावास के इनायत नगर में स्थित मस्जिद के उस आंशिक हिस्से को गिराकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया, जो नवीन परती में बना था। दो दिन पहले ध्वस्त कराया गया था मदरसा दो दिन पूर्व भी इलाहावास के टोला मध्यनगर में बंजर जमीन में बने एक मदरसे को गिरा दिया गया था। वहीं, गुरुवार को ग्राम सभा की नवीन परती की जमीन के करीब चार एयर जमीन पर मस्जिद के हिस्से को गिराया गया। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट पर मामले में तहसील प्रशासन ने एक्शन लेकर गिरवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।