Outrage in Bheera Illegal Slaughter of Animals Discovered in Gadiyana Village खेतों में मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष, आक्रोश, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsOutrage in Bheera Illegal Slaughter of Animals Discovered in Gadiyana Village

खेतों में मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष, आक्रोश

Lakhimpur-khiri News - भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना गांव के बाहर तस्करों ने प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर दी। सुबह अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को दफनाया और जांच शुरू की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
खेतों में मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष, आक्रोश

बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना गांव के बाहर नहर किनारे पशुओं की हत्या कर दी और तस्कर मांस लेकर भाग निकले। सुबह खेतो में अवशेष मिलने पर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को दफन कराकर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की सुबह भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना गांव के बाहर गन्ने के खेत मे तस्करों ने प्रतिबंधित पशुओं का वध कर दिया और उनका मांस लेकर भाग गए। सुबह जब ग्रामीण मार्ग पर निकले तो उन्हें प्रतिबंधित पशुओं के अवेशष पड़े दिखाई दिए। पशुओं की हत्या की खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों का तांता लग गया।

सूचना पाकर भीरा एसओ सुनील मलिक मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और अवशेषों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें ग्रामीणों की मदद से वही दफ़नवा दिया। गदियाना में अवशेष मिलने के बाद लोगो मे आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में भीरा पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की। भीरा एसओ सुनील मलिक ने भी उन्हें कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को सुलझाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।