ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने मनाया शौर्य दिवस
फोटो 12: आरा रमना हनुमान मंदिर के पास बुधवार को तिरंगा के साथ खुशी मनाते भाजपाई। आरा रमना हनुमान मंदिर के पास बुधवार को तिरंगा के साथ खुशी मनाते भाजपा

आरा, एसं। शहर के रमना स्थित हनुमान मंदिर के पास बुधवार को भाजपा ने पहलगाम आतंकी नरसंहार के जवाब में सैनिकों के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सेना की वीरता और केन्द्र सरकार के निर्णय पर शौर्य दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकताओं की ओर से उदगार भरा गया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारतीय सेना तुम आगे बढ़ो-पूरा देश आपके साथ है के नारे लगा कर वीर जवानों के प्रति अपना विश्वास दिखाते हुए उनकी वीरता का आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जिस तरह पहलगाम मे धर्म पूछकर पुरुषों पर कातिलाना हमला किया और नरसंहार किया।
भारतीय महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया। उसी सिंदूर का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को भारतीय सेना ने बर्बाद कर विश्व में भारतीय सेना की वीरता का परिचय दिया है। आज विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। कार्यक्रम में संजय सिंह टाइगर, कौशल विद्यार्थी, राणा प्रताप सिंह, प्रहलाद राय, सूर्यकांत पांडेय, राजकुमार कुशवाहा, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, संतोष चंद्रवंशी, नरेन्द्र तिवारी, संजय सिंह, विभु जैन, चुन्नी देवी, प्रतीक राज, विमलेश सिंह, प्रतीक चंद्रवंशी, विभु सिंह, मंगलम, प्रतीक, अनुपमा व पम्मी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।