Athletics Competition Held at Jagjivan College on World Athletics Day विश्व एथलेटिक्स दिवस : एथलीटों ने दिखाया दम, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAthletics Competition Held at Jagjivan College on World Athletics Day

विश्व एथलेटिक्स दिवस : एथलीटों ने दिखाया दम

-जगजीवन कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता, एथलेटिक्स दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ी, पएथलीटों ने दम

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 7 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
विश्व एथलेटिक्स दिवस : एथलीटों ने दिखाया दम

-जगजीवन कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता आरा। निज प्रतिनिधि विश्व एथलेटिक्स दिवस पर शहर के जगजीवन कॉलेज के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिताओं में एथलीटों ने दम दिखाया। सौ और दो सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आशीष कुमार यादव और बालिका वर्ग में मधु पाण्डेय अव्वल रहीं। प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जगजीवन कॉलेज अधिक्रीड़ा परिषद की ओर से एथलेटिक्स दिवस पर आयोजित भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, शार्ट पुट थ्रो, जेबलिन थ्रो के अलावा 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रो डॉ आभा सिंह ने किया। प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन बालक वर्ग में आशीष कुमार यादव तथा बालिका वर्ग में निशा कुमारी को घोषित किया गया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो आभा सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कोच सुरेश सिंह के निर्देशन में हुआ। इस अवसर कॉलेज अधिक्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा, डॉ अमरेश कुमार, सहायक प्राध्यापक चंदन कुमार, डॉ असलम परवेज, डॉ नवारुण घोष, पीटीआई पवन मिश्रा, डॉ संजय कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह आदि की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने पाई सफलता पुरुष वर्ग 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़: प्रथम आशीष कुमार यादव द्वितीय - नीतीश कुमार तृतीय- रंजित कुमार लंबी कूद- प्रथम- ऋतिक कुमार द्वितीय- अनिकेत तृतीय- मनीष तिवारी ऊंची कूद- प्रथम- आशीष कुमार यादव द्वितीय- अनिकेत कुमार तृतीय- अंकुश कुमार गोला फेंक प्रथम- नवनीत तिवारी द्वितीय-आशीष कुमार यादव तृतीय- गणेश शर्मा भाला फेंक- प्रथम- रंजीत कुमार द्वितीय- आनन्द कु राम तृतीय- गणेश शर्मा महिला वर्ग में- 100 मीटर प्रथम- मधु पांडेय द्वितीय- नीशा कुमारी तृतीय- निशू कुमारी 200 मीटर दौड़ प्रथम- मधु पाण्डेय द्वितीय- दिव्या कुमारी तृतीय- व्यूटी कुमारी लम्बी कूद- प्रथम निशा कुमारी द्वितीय - दिव्या कुमारी तृतीय- व्यूटी गोस्वामी ऊंची कूद- प्रथम व्यूटी कुमारी द्वितीय इन्दू कुमारी तृतीय मधु पाण्डेय गोला फेक - प्रथम निशू कुमारी द्वितीय इन्दू कुमारी तृतीय निशा कुमारी भाला फेंक- प्रथम निशा कुमारी द्वितीय निशू कुमारी तृतीय- इन्दू कुमारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।