Farmers Suspend Indefinite Protest for Fair Compensation Amidst National Unity Appeal युद्ध जैसे हालात को देख किसानों ने स्थगित किया धरना, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFarmers Suspend Indefinite Protest for Fair Compensation Amidst National Unity Appeal

युद्ध जैसे हालात को देख किसानों ने स्थगित किया धरना

किसान नेता राकेश टिकैत और सांसद सुधाकर सिंह की अपील पर, चैनपुर में अधिग्रहीत भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे बेमियादी धरने को स्थगित कर दिया गया। किसानों ने कहा कि वर्तमान में देश में एकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 7 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध जैसे हालात को देख किसानों ने स्थगित किया धरना

किसान नेता राकेश टिकैत व सांसद सुधाकर सिंह की अपील पर लिया निर्णय भूमि के उचित मुआवजा की मांग को लेकर मसोई में दे रहे थे बेमियादी धरना (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। भारत माला परियोजना बनारस रांची टू कोलकाता एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहीत भूमि के उचित मुआवजा की मांग को लेकर पिछले वर्ष से पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप स्थल मसोई में दे रहे धरना को स्थगित कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व किसान संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव अनिल सिंह ने कहा कि यह निर्णय किसान नेता राकेश टिकैत एवं सांसद सुधाकर सिंह की अपील पर लिया गया है।

किसान नेताओं उदय नारायण सिंह व भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए अनिश्चितकालीन धरना को स्थगित किया गया है। किसानों ने कहा इस समय देश में एकजुटता की जरूरत है। अभी किसी तरह का आंदोलन करना उचित नहीं है। हालांकि उनका कहना था कि स्थिति सामान्य होने पर वह फिर धरना पर बैठेंगे। भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर किए गए हमले पर खुशी जाहिर करते हुए नारेबाजी की। फोटो- 07 मई भभुआ- 15 कैप्शन- अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा की मांग को लेकर चैनपुर के मसोई में जारी बेमियादी धरना को स्थगित करने के बाद नारेबाजी करते किसान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।