सड़क दुर्घटना में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, साथी गंभीर
बिहार के भभुआ में बाइक दुर्घटना में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई और एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र परीक्षा देने जा रहे थे। मृतक प्रिंस कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल...

दोनों परीक्षार्थी बाइक से भगवानपुर के जैतपुर कला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम सत्र का परीक्षा देने जा रहे थे घायल गंभीर छात्र को सदर अस्पताल के डाक्टर ने किया हायर सेंटर रेफर मृत छात्र के शव का भभुआ पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की भभुआ-भगवानपुर मुख्य सड़क पर बुधवार की दोपहर पलका मोड़ के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि उसका परीक्षार्थी साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक 20 वर्षीय प्रिंस कुमार कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के दादर निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह का पुत्र था।
जबकि घायल 20 वर्षीय छात्र रीतेश कुमार कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पियां गांव के मारकंडेय सिंह का पुत्र है। सदर अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि वह रोहतास जिले के खड़ारी स्थित शेरशाह इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम वर्ष के छात्र हैं। खड़ारी इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र कैमूर जिले के जैतपुर कला इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाया गया है। रीतेश की बाइक से दोनों छात्र बुधवार की दोपहर परीक्षा देने जा रहे थे। वह जैसे ही भभुआ-भगवानपुर मुख्य सड़क पर सीवों व भैरोपुर गांव के बीच पलका मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही बाइक व इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। भगवानपुर के राजर्षि शारिवाहन कालेज से स्नातक की परीक्षा देकर लौट रहे भभुआ के छात्र हर्षराज आनंद ने घायल दोनों छात्रों को डायल 112 वैन की पुलिस के साथ मिलकर ऑटो से लेकर सदर अस्पताल आया। इमरजेंसी डॉ. कमलेश प्रसाद ने दोनों घायल छात्रों का इलाज शुरू किया। कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान प्रिंस कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि रीतेश कुमार को गम्भीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन एम्बुलेंस से उसे लेकर वाराणसी चले गए। सदर अस्पताल के डाक्टर ने मृतक छात्र की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सदर अस्पताल की सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसर ने छात्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वाहन सुविधा नहीं मिलने से साथी छात्र की हुई मौत भभुआ। सड़क दुर्घटना में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत व दूसरे के घायल होने की घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे रोहतास जिले के खड़ारी शेरशाह इंजिनियरिंग कालेज छात्रों ने कालेज प्रबंधन पर भड़ास निकाली। उनका कहना था कि कॉलेज द्वारा वाहन की सुविधा नहीं दिए जाने की वजह से उनके साथी की मौत हुई व दूसरा घायल हुआ है। इसके पहले गया कालेज के भी छात्र की दुर्घटना में मौत हुई थी। खड़ारी इंजिनियरिंग कालेज के तृतीय वर्ष छात्र शाहील राज, आशीष कुमार, अंकित यादव व द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्यम कुमार ने कहा कि परीक्षा देने के लिए छात्रों को कैमूर पहुंचने के लिए वाहन की मांग की गई थी। लेकिन, प्रबंधन व्यवस्था नहीं की। पहले होम सेंटर रहता था और इंजीनियरिंग कालेज के शिक्षको को दूसरे कालेज में परीक्षा संचालित करने के लिए भेजा जाता था। लेकिन, अब छात्रों को ही परीक्षा देने के लिए इधर से उधर भेजा जा रहा है। हि.प्र. अस्पताल में बिलख रही थी मां व मृतक के साथी भभुआ। इंजीनियरिंग के छात्र की दुर्घटना में मौत के बाद मृतक की मां रो रही थी। उसके साथी भी गम में थे। मृतक के पिता जितेन्द्र कुमार सिंह, उनकी पत्नी, बड़ेपिता कृष्णा सिंह नेत्र सहायक, फूफा रामप्रताप सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों का कहना था कि प्रिंस होनहार लड़का था। उससे बड़ी उम्मीदें थीं। कालेज के साथी भी प्रिंस की प्रशंसा कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि प्रिंस का बड़ा भाई नीतीश कुमार वैशाली में सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है। दोनों भाइयो की अभी शादी नहीं हुई थी। हि.प्र. फोटो- 07 मई भभुआ- 7 कैप्शन- इंजीनियरिंग के छात्र की दुर्घटना में मौत के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़। फोटो- 07 मई भभुआ- 8 कैप्शन- इंजीनियरिंग के छात्र की दुर्घटना में मौत के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में रोती मृतक की मां व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।