Women Celebrate Operation Sindoor Revenge for Terrorist Attack on Tourists ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों से बदला सकून देनेवाला, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWomen Celebrate Operation Sindoor Revenge for Terrorist Attack on Tourists

‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों से बदला सकून देनेवाला

महिलाओं ने कहा कि सरकार ने तेरहवीं पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर कश्मीर के पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों का बदला लिया है। वार्ड 18 की अनीता देवी ने बताया कि आतंकवादियों ने उनके पतियों की हत्या की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 7 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों से बदला सकून देनेवाला

बोलीं महिलाएं, तेरहवीं पर यह ऑपरेशन चला सरकार ने जवा दे दिया कहा, महिलाओं की मांग उजाड़ने वालों को मौत के घाट उतारना साहसी कदम (बॉटम/पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला ठीक उनकी तेरहवीं के दिन लिया गया। इसको लेकर महिलाओं के बीच सुबह से ही चर्चाएं हो रही हैं। शहर के वार्ड 18 की एक गली में महिलाएं यह कहती सुनी गईं कि आतंकवादियों ने महिलाओं के सामने उनके पतियों की जान ले ली थी। अब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले का बदला ले लिया है।

ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। 26 के बदले 100 से अधिक से लिया है। अभी आगे की तैयारी देखनी है। वार्ड 18 की अनीता देवी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की जान लेनेवाले आतंकियों से सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया है। शादीशुदा जोड़ों को चुनकर पत्नियों के सामने उनके पतियों की हत्या कर दी गई। उन महिलाओं की मांग के ‘सिंदूर को मिटा दिया गया। शायद इसीलिए सरकार ने इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर दिया है। आपस में बात करनेवाली महिलाएं शिक्षित समाज की थीं और उनकी बातों से ऐसा लगा कि उनकी नजर हर एक गतिविधि पर है। सदर अस्पताल में मिली सलमा बेगम ने कहा कि मारे गए 26 लोगों में एक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल थे। गुरुग्राम के रहने वाले विनय की शादी 16 अप्रैल को हिमांशी नरवाल से हुई थी। वह हनीमून पर कश्मीर गए थे। लेकिन, आतंकियों ने विनय को उनकी पत्नी के सामने गोली मार दी। यह असहनीय है। सरकार ने यह ऑपरेशन चलाकर भारतीय महिलाओं को काफी सकून दिया है। हम खुश हैं। मारे गए लोग वापस तो नहीं आ सकते, पर सरकार ने जो कार्रवाई की है, वह काफी सराहनीय है। मांग से उजड़े सिंदूर का बदला है ऑपरेशन सिंदूर नीलम देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं की मांग से उजड़े सिंदूर का बदला लिया है। सरकार की इस कार्रवाई से उन महिलाओं के पतियों को निश्चित तौर पर शांति मिली होगी, जो आतंकी हमले में मारे गए थे। भारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। इस कार्रवाई से महिलाओं का विश्वास बढ़ा है। उन्हेंविश्वास था कि सरकार चुप बैठनेवाली नहीं है। आतंकवादियों को एक दिन मुंहतोड़ जवाब देगी। फोटो- 07 मई भभुआ- 4 कैप्शन- सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को एक जगह बैठकर आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करतीं महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।