नौगढ़ मौजा में ठनका गिरने से तरांव के भेड़पालक की मौत
भगवानपुर के नौगढ़ मौजा में बारिश के दौरान ठनका गिरने से भेड़ पालक सुदर्शन पाल की मौत हो गई। वह भेड़ों को चराने गया था और बरगद के पेड़ के नीचे बारिश से बचने गया था, तभी ठनका गिरा। घटना के बाद ग्रामीण...

भेड़ को चराने के लिए लेकर गया था भगवानपुर के नौगढ़ मौजा में चमक व गरज के साथ हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से हुई घटना (पेज तीन) भगवानपुर/रामपुर, हि.टी.। भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ मौजा में बुधवार की दोपहर ठनका गिरने से एक भेड़ पालक की मौत हो गई। मृतक सुदर्शन पाल बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी मीनू पाल का पुत्र था। सुदर्शन नौगढ़ मौजा में भेड़ को चरा था। इसी दौरान गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हुई। वह बारिश में भींगने से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे चला गया। थोड़ी ही देर में ठनका गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
भेड़पालक की मौत की सूचना पर वहां काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक के शव की पहचान करने के लिए घटना स्थल पर बेलांव व भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे। काफी देर बाद उसकी शिनाख्त हो सकी। भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। स्थल पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया। तरांव के ग्रामीण बुधराम बिंद ने बताया कि सुदर्शन रोज भेड़ चराने के लिए विभिन्न बधार में जाता था। इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सुदर्शन की पांच बेटियां हैं। तीन की शादी हो गई है। रामपुर बीडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। मैं तुरंत वहां के लिए निकल रहा हूं। नियमानुसार सरकारी सहायता दी जाएगी। सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। शव को लेकर परिजन गांव जा रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि की मांग की। मौके पर गणेश राम, सतीश कनौजिया, धर्मेंद्र गोंड, संजय शर्मा, बुधराम बिंद, सुजीत कुमार आदि थे। फोटो-07 मई भभुआ- 10 कैप्शन- ठनका गिरने से मौत के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजन व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।