छात्रों ने संचार कौशल दिखाया
वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट में आयोजित अंतर विभागीय प्रस्तुति प्रतियोगिता में 27 विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक विषयों पर अपने संचार कौशल का प्रदर्शन किया। करिश्मा ढींगरा ने पहला...

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट में मंगलवार को अंतर विभागीय प्रस्तुति प्रतियोगिता में छात्रों ने संचार कौशल, विषय ज्ञान दिखाया। बीए एलएलबी, एलएलबी और एचएसएस विभागों से कुल 27 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक विषयों पर प्रस्तुतियां दीं। करिश्मा ढींगरा पहले, मानवी शर्मा दूसरे और इरा आर्य तीसरे स्थान पर रहीं। गौरी त्यागी और रूहानी मलिक को चेयरमैन अवार्ड मिला। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य डॉ. अटल कुमार एवं बीएड विभाग की सहायक प्रोफेसर जैना सुशील शामिल रहीं। निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।