देशभर के कई जिलों में मॉक ड्रिल, बढ़ते तनाव के बीच आम लोगों ने खुद को किया खतरे के लिए तैयार
इस पहल के तहत आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए देशभर में एकसाथ अभ्यास किया जा रहा है। यह ऑपरेशन गृह मंत्रालय की निगरानी में चल रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज बुधवार 7 मई को देशभर के 244 जिलों में 'ऑपरेशन अभ्यास' नाम से मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी कवायद नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के मकसद से की जा रही है। यह मॉक ड्रिल ऐसे समय पर हो रहा जब भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइट की।
दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ (सुरक्षा अभ्यास) किए जाएंगे। यह अभ्यास मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह अभ्यास शाम चार बजे 55 स्थानों पर किए जाएंगे। हमने इन अभ्यासों को लेकर संबंधित पक्षों के साथ बैठकें भी की हैं।’’ उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज व बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दर्शाया जाएगा। राजधानी के 15 जिलों में पुलिस की कई टीम द्वारा सायरन बजाए जाएंगे।
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित अड्डा भी शामिल था। पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के दो सप्ताह बाद यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई।